Union Home Minister Amit Shah is on a tour of the Northeast after West Bengal. Today is the second day of his tour. Shah has reached Manipur's capital Imphal from Assam. He was received at the airport by Chief Minister N Biren Singh and Union Minister Jitendra Singh. Earlier, Shah visited the famous temple of mother Kamakhya in Assam.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के बाद पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. शाह असम से मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया। इससे पहले शाह ने असम के प्रसिद्ध मंदिर मां कामख्या के दर्शन किए.
#Amitshah #sarbanandasonowal